जनता दरबार में अधिकारियों के न आने से ग्रामीणों में रोष
नई टिहरी। घनसाली की ग्राम पंचायत लसियाल गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया, लेकिन जनता दरबार में मात्र एक विभाग के ही अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुये डीएम से अधिकारियों के खिलाफ कार्रर्वा की मांग की है। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत खिरबेल के ग्राम पंचायत लसियाल गांव में जनसमस्याओं और शिकायतों के निस्तारण हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया,जिसमें 9 विभागों के अधिकारियों को पहुंचना था, मात्र ग्रामीण निर्माण विभाग की ईई के अलावा किसी अन्य विभाग के अधिकारी जनता दरबार में नहीं पहुंचे। फरियादियों ने ग्रामीण विकास विभाग की ईई के समक्ष छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग का डामरीकरण, वृद्घा, विकलांग पेंशन, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी,स्वास्थ्य व्यवस्था सहित क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का मामला उठाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल ने कहा कि जनता दरबार में न पहुंचे वाले अधिकारियों के खिलाफ वह डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे। मौके पर ग्राम प्रधान प्रधान राकेश सिंह बिष्ट, हुकम सिंह, धनपाल बिष्ट, करण सिंह, सोहन सिंह, उदय सिंह बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष अयोध्या देवी, प्यार सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।