मानदेय व साप्ताहिक अवकाश का भुगतान न होने से श्रमिकों में रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संघ ने समय पर वेतन न मिलने व साप्ताहिक अवकाश का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समय पर मानदेय व साप्ताहिक अवकाश का भुगतान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की। श्रमिकों ने कहा कि जल्द ही समस्याएं पूरी नहीं होने पर पंपिंग योजना बंद कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
सोमवार को उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संघ ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के शाखा अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री ने बताया कि जल संस्थान पौड़ी डिवीजन में ठेकेदारी प्रथा पर तैनात पंप आपरेटर, फिल्टर आपरेटर व फील्ड में तैनात श्रमिकों को दो सालों से लगातार मानदेय नहीं मिल रहा है। जिस कारण श्रमिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि 6 महीने में श्रमिकों को केवल एक या दो महीने के मानदेय का भुगतान हो रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2019 तक सभी श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश पर भुगतान मिलता था, लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से श्रमिकों को मानदेय व साप्ताहिक अवकाश का भुगतान समय पर दिलवाने की मांग की।