पेयजल योजना का डिजाइन तैयार नहीं होने से रोष
नई टिहरी। भागीरथी नदी से प्रस्तावित झंडिधार पेयजल योजना फेस टू की डिजाइन को लेकर शासन की ओर से कोई जानकारी न दिए जाने से क्षेत्र के ग्रामीण में रोष बना है। ग्रामीण का कहना है कि वायदे के मुताबिक अब तक पेयजल योजना की फेस टू का डिजाइन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है।
झंडिधार पेयजल योजना के फेस टू के डिजाइन के बारे में शासन से कोई जानकारी न मिलने से नाराज क्षेत्र के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को पौड़ीखाल में बैठक की। जिपंस ने कहा कि लंबे समय के इंतजार के बाद भी भागीरथ नदी पर प्रस्तावित झंडिधार पेयजल योजना के फेस टू की डिजाइन के बारे क्षेत्र के लोगों को कोई जानकारी नहीं है। बताया इस संबंध में कई बार शासन और प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया लेकिन कोई जबाव नहीं मिल पाया है। बताया इस संबंध में जल्द एक शिष्ट मंडल डीएम तथा जल निगम और जल संस्थान के उच्च अधिकारियों से मिलेगा। कनिष्ठ उप प्रमुख दीपक सुयाल ने कहा कि झंडिधार फेज टू की डिजाइन को लेकर क्षेत्रीय जनता को पूरी तरह अंधेरे में रखा जा रहा है। पूर्व सैनिक विक्रम सिंह ने कहा कि उक्त पेयजल योजना की डिजाइन की जानकारी नहीं मिलने से लोगों में शासन प्रशासन के प्रति रोष बना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित झंडीधार फेज टू पेयजल योजना का डिजायन यदि जनता से किए गए वायदे के अनुरूप नहीं बनती है, तो क्षेत्रीय जनता के साथ जनप्रतिनिधि आंदोलन के लिये बाध्य होंगे, पौड़ीखाल में क्रमिक अनशन से आंदोलन को शुरु किया जाऐगा, जिसे बाद में आमरण अनशन बदल दिया जाऐगा। उन्होंने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से जल्द पेयजल योजना के फेस टू के डिजाइन को उपलब्ध करने की मांग की है।