जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंटनेट की विभिन्न एप के माध्यम से सवारियां बुक कर निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग करने पर वाहन चालकों ने रोष व्यक्त किया है। कण्वनगरी मालिक कल्याण टैक्सी समिति ने शासन-प्रशासन से समस्या को गंभीरता से लेने की मांग की। कहा कि इससे व्यावसायिक वाहन चालकों को अर्थिक नुकसान हो रहा है।
मंगलवार को समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार क्षेत्र में ब्ला-ब्ला नामक राइडशेयिरिंग कैबपूलिंग मोबाइल एप के माध्यम से प्राइवेट पंजीकृत वाहनों को टैक्सी वाहन के रूप में उपयोग किया जा रहा है। कहा कि इस प्रकार की गतिविधि मोटर वाहन अधिनियम 1988 का खुला उल्लंघन है। कहा कि इन वाहनों के संचालन की वजह से टैक्सी संचालकों को घाटा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने इस प्रकार के निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर सचिन बहुगुणा, रमन नेगी, रवींद्र, पंकज राणा मौजूद रहे।