जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर युवा कांग्रेस ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि लगातार शिकायत के बाद भी सरकार व्यवस्थाओं को सुधारने पर गंभीरता नहीं दिखा रही। नतीजा अस्पताल रेफर सेंटर बन चुका है।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव सिंह पाल से वार्ता की। कहा कि वर्तमान में बेस चिकित्सालय में चिकित्सकों के 58 पद सृजित है, जिनमें से मात्र 17 चिकित्सक ही कार्यरत है। कहा कि इनमें से फिजीशियन आजकल मेडिकल अवकाश पर हैं, जिससे मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। इमरजेंसी कक्ष में भी पदों के सापेक्ष चिकित्सक न होने से इमरजेंसी भी प्रभावित हो रही है। चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते आए दिन मरीज रेफर हो रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री पर भी बेस हास्पिटल पर ध्यान न दिए जाने का आरोप लगाया। कहा कि यदि शीघ्र ही बेस चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर महावीर सिंह रावत, बृजपाल सिंह नेगी, हेमचंद्र पंवार, राजीव कपूर, नीरज बहुगुणा, दीपक, मनीष रावत, अभिषेक अग्रवाल, अंकुश घिल्डियाल मौजूद रहे।