जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत घराट स्थित वन विभाग का पार्क बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से पार्क की स्थिति में सुधार की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता जीएम गुसांई ने लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि वर्तमान में घराट मंदिर के सपीप एक पार्क बना हुआ है, जहां एक टिन शेड भी बनवाया गया है। लेकिन, वर्तमान में पार्क बदहाल हालत में है। पार्क में बुजुर्गों व महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। पार्क में टिन शेड भी जीर्ण-क्षीण अवस्था में है। कहा कि बुजुर्ग व महिलाएं जब सुबह शाम घूमने के लिए जाती है तो कुछ देर आराम करने के लिए पार्क में विश्राम करने के लिए जाते है। उन्होंने पार्क का सौंदर्यीकरण करने व बड़ा टिन शेड बनवाने की मांग की है।