जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम मैरा निवासी भारत सिंह रावत ने अपने घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने पर आक्रोश जताया। कहा कि चोरी घटना के डेढ़ माह बाद भी पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में ग्राम मैरा निवासी भारत सिंह रावत ने कहा कि विगत 14 दिसंबर को वह अपने स्वजनों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रखा था। इसी दौरान मौका का फायदा उठा गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखी सोने की हार व 73 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी शिकायत उन्होंने थाना धुमाकोट में कर दी थी। घटना की सूचना पर पुलिस गांव में आई और दो ग्रामीणों को पकड़ कर ले गई। लेकिन, पुलिस ने उन्हें पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। पुलिस के डर से चोर सोने का हार मेरे घर के बगल में फेंक कर चले गए। कहा कि सोने का हार तो उन्हें मिल गया है। लेकिन, 73 हजार की नकदी अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। उन्होंने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट को थाना रिखणीखाल में स्थानांतरण करने की मांग की है। कहा कि धुमाकोट थाना पुलिस उन्हें गुमराह करने का प्रयास कर रही है।