जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश के मेरठ में टोल प्लाजा में सेवारत सैनिक पर जानलेवा हमले की घटना से पूर्व सैनिकों में गहरा रोष है। पूर्व सैनिकों ने घटना की निंदा करते हुए टोल प्लाजा संचालक पर एक करोड़ का जुर्माना लगाने के साथ ही आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने की मांग की है।
सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर केशर सिंह बिष्ट ने कहा कि 17 अगस्त को मेरठ के टोल प्लाजा में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना से पूर्व सैनिकों में गहरा रोष है। कहा कि पहचान पत्र दिखाने व फ्लाइट के कागजात दिखाने के बाद भी यह घटना घटी है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। कहा कि एनएचएआई की ओर से टोल प्लाजा संचालक पर लगाया गया 20 लाख का जुर्माना काफी कम है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेकर आरोपियों को तीन माह के भीतर कठोर सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने टोल प्लाजा के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक करोड़ का जुर्माना लगाने और आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने की मांग भी की है।