उत्तरकाशी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में गत तीन दिन के भीतर दो प्रसूति महिलाओं व उनके नवजात शिशुओं की मौत के बाद रवांई घाटी के ग्रामीणों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों में आक्रोश जताया है। उन्होंने बदहाल स्वास्थ्य सेवओं को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया और शीघ्र ही पुरोला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने की मांग की। वहीं शीघ्र ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को प्रतिनिधियों ने पुरोला,नौगाँव,बडकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला विशेषज्ञ चिकित्सक व प्रसव की उचित व्यवस्था न होने को लेकर भारी आक्रोश जताया। सभी जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी के मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया और रवांई घाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की तत्काल नियुक्त करने की मांग की। कहा कि स्त्रीरोग विशेषज्ञ के आभाव में तीन दिन के भीतर जहां दो प्रसूति महिलायें व उनके नवजात शिशु अकाल मौम का ग्रास बने हें। वहीं गत बीते तीन वर्षो में अब तक एक दर्जन से अधिक महिलायें समय पर उपचार न मिलने के कारण देहरादून रैफर किए जाने पर दम तोड़ चुकी हैं। ज्ञापन देने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, बिजेंद्र सिंह रावत,जयेन्द्र रावत,रेखा नौटियाल,प्रकाश कुमार,कौशल्या भंडारी,श्याम सिंह चौहान,प्रेम सिंह नेगी,जयदेव रावत,ओमप्रकाश रावत, क्षेप नीकेंद्र सिंह नेगी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।