चार माह का बिजली बिल एक साथ देने से उपभोक्तओं में रोष
अल्मोड़ा। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली के पिछले 4 माह का बिजली एक साथ थमा दिया है। इससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। इधर, वाणिज्यिक दरों से भुगतान करने वाले कारोबारियों का कहना है कि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, आम उपभोक्ताओं के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हुई है। विभाग ने हजारों रुपये के बिल जारी कर दिए हैं। इसके चलते लोगों के समक्ष भुगतान का संकट खड़ा हो गया है। उद्योग व्यापार मंडल सोमेश्वर के वरिष्ठ सदस्य शिवेंद्र सिंह बोरा ने इस पर बिजली विभाग से विचार करने को कहा है। उन्होंने बकाया बिल का भुगतान किस्तों में बगैर सरचार्ज के लेने की मांग की है। इधर, विभाग के अवर अभियंता खुशहाल सिंह नेगी का कहना है कि बिजली के मीटरों की रीडिंग का काम ठेके के तहत होता है। कोरोना संक्रमण के चलते रीडिंग का काम नहीं किया जा सका। इसके चलते मार्च माह के बाद बिजली के बिलों की वसूली नहीं हो सकी थी।