3साल से स्वीकृ त सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीणों में रोष
रुद्रप्रयाग। बीते तीन साल पहले स्वीकृत फाटा-तरसाली सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने कहा कि लोनिवि की लेट लतीफी के चलते निर्माण खटाई में पड़ा है। कहा कि वन विभाग से क्लीरेंस और शासन से सैद्धांतिक स्वीकृति के बावजूद सड़क निर्माण की कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि यदि शीघ्र कार्य शुरू न हुआ तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। बताते चलें कि वर्ष 2018 में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के समीप तरसाली गांव के लिए तीन किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति मिली। पिछले साल भूमि हस्तांतरण होने के बाद लोनिवि द्वारा सीमांकन कर पिलर भी स्थापित कर दिए गए हैं। जबकि शासन से मार्ग निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। बावजूद, अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। सड़क न होने से ग्रामीण अब भी फाटा से छह किमी चढ़ाई चढ़ने के बाद अपने घरों को पहुंच रहे हैं। स्थानीय निवासी जगत राम सेमवाल, शारदानंद सेमवाल, विष्णुदत्त सेमवाल, उदयराम अंथवाल, प्रियधर अंथवाल आदि ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से ग्रामीण मोटर मार्ग की राह देख रहे हैं, किंतु मोटर मार्ग से जुड़े विभाग द्वारा लगातार लेट लतीफी की जा रही है। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। इधर, लोनिवि के ईई मनोज भट्ट ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर तीन किमी मार्ग निर्माण के लिए डीपीआर सर्किल कार्यालय के माध्यम से शासन को भेज दी गई है। डीपीआर स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।