जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पंजीकृत ठेकेदारों को निर्माण कार्य की निविदाओं में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं देने पर जल निगम ठेकेदार वेलफयर एसोसिएशन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि ठेकेदारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस संबंध में ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता आशीष कुमार को ज्ञापन दिया। बताया कि राज्यपाल के आदेश के बाद भी ठेकेदारों को निविदाओं में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वर्तमान में जल निगम के माध्यम से निर्माण कार्यों की निविदाएं आमत्रित की जा रही है, जिसमें बाहरी ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। जबकि राज्यपाल की तरफ से स्थानीय पंजीकृत ठेकेदारों को भी निविदाओं में प्रतिभाग करने के स्पष्ट आदेश जारी किए गए है। लेकिन, जल निगम विभाग राज्यपाल के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से राज्यपाल के आदेशों का पालन करने की मांग की है, कहा कि पंजीकृत ठेकेदारों की उपेक्षा होने पर ठेकेदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर भरत सिंह नेगी, मनोज रावत, लक्ष्मण सिंह, देव चंद्र, सुरेंद्र सिंह राणा, सुनील सिंह, सुमन चंद्र, वीरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र गुसांई आदि मौजूद रहे।