मोटर मार्ग निर्माण कार्य पर रोक लगने पर रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य में रोक लगने पर रोष व्यक्त किया है।
इस संबध में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के आवास पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में मोटर मार्ग को लेकर की गई कमजोर पैरवी के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने 2004-05 में वन भूमि पर निर्माण व रोड निर्माण की कानूनी व पर्यावरणीय पेचीदगियों से मुक्ति के लिए उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के तहत रोड बिल्डिंग इंटरनेशनल ग्रेड-81 व्यवस्था के अनुरूप आरंभ कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्तासीन होते ही कार्यदायी संस्था को ही बदल दिया और पूर्व में स्वीकृत बजट का दुरुपयोग किया। इस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने विचारोपरांत निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। यह सब भाजपा सरकार की जानकारी के अभाव और नियम कानून के विपरीत कार्य करने की नीति का परिणाम है।