जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत ग्राम धौड़ा वल्लस के ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने व फायर सीजन में आग लगने की घटनाओं पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किए जाने की मांग की है।
लैंसडौन वन प्रभाग के रेंज अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्राम धौड़ा वल्ला के वन पंचायत सरपंच प्रकाश चंद्र गौड़ ने कहा कि ग्राम धौड़ा वल्ला तीन ओर से वन क्षेत्र से घिरा हुआ है। गांव में लगातार हाथियों का आतंक बना रहता है। हाथियों ने गांव में बड़ी संख्या में केले के पेड़ों को तहस-नहस कर दिया। साथ ही उनके बगीचे में खड़े 150 अमरूद के पेड़ों को भी तोड़ दिया। हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों की कृषि भूमि पर उगे आलू, प्याज की फसल को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया है, जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कहा कि फायर सीजन में भी आग गांव तक पहुंच जाती है और ग्रामीणों को ही नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन वन प्रभाग व कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी से ग्रामीणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर समस्या का निराकरण करवाने की मांग की है।