देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय में बुधवार को द फ्यूचर टीचर विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉ. कंचन नेगी ने कहा कि भावी शिक्षकों को तकनीक के साथ संवेदनशीलता, रचनात्मकता और मानवीय मूल्यों का समन्वय करना होगा। उन्होंने कहा कि “फ्यूचर टीचर” केवल ज्ञान देने वाला नहीं बल्कि प्रेरणा देने वाला व्यक्तित्व होना चाहिए। वर्कशॉप में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सत्र को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। वर्कशॉप का संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. कंचन नेगी ने किया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता डॉ. संगीता शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा पांडे, तथा अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।