छात्रों को जी-20 की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में जी-20 पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में छात्रों को जी-20 संबधी जानकारी दी गई।
सेमीनार आरंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जी-20 की मेजबानी करना भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत वैश्विक पटल पर अपनी अलग पहचान बना सकेगा। डॉ. चौहान ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता करने से भारत अन्य देशों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बना सकता है। इसी क्रम में भौतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुरभि मिश्रा ने जी-20 पर भारत द्वारा जारी लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की संचालक डॉ. सुरभि मिश्रा ने जी-20 में भारत की अध्यक्षता जी-20 के गठन और भारत की कूटनीतिक संरचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. उर्मिला राणा, डॉ. सूर्य मोहन, डॉ. मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।