गदाली को हरा मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब बना विजेता
पिथौरागढ़। अस्कोट में चल रहे मल्लिकार्जुन क्रिकेट टूर्नामेंट का मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब विजेता बना। उसने गदाली को सात विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को आईटीआई खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ विधायक विशन सिंह चुफाल ने किया। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से सीमांत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। कहा इनके सफल आयोजन के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता शुरू कराई। मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब व गदाली के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गदाली की टीम ने निर्धारित 15ओवर में तीन विकेट खोकर 191रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब की टीम ने 12वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। योगेश कन्याल मैन ऑफ द मैच व सिरीज चुने गए। देवेश पाल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। मैच का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही। उन्होंने तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विधायक चुफाल ने विजेता टीम को ट्राफी व 21हजार, उपविजेता टीम को 10हजार की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने आयोजक मंडल को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 5हजार की सहयोग राशि दी। महेंद्र जेठी व कपिल कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन गोविंद भंडारी ने किया।