गाड़ीघाट में क्षतिग्रस्त चैंबर में फंसी कार, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा गाड़ीघाट के अलावा सनेह क्षेत्र के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। गाड़ीघाट तिराहे के समीप बीच सड़क पर पिछले 15 दिन से एक चैंबर क्षतिग्रस्त हो रखा है। गत सोमवार रात को खुले चैंबर में एक कार का टायर फंस गया। गनीमत रही कि कार नाले में नहीं गिरी, अगर काल नाले में गिरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने कार चालक के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद कार के टायर को बाहर निकाला।
खोह नदी में चैनेलाइजेशन कार्य में लगे डंपरों की आवाजाही गाड़ीघाट क्षेत्र से होकर की जा रही थी, जिसके कारण जगह-जगह सड़क पर चैंबर क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऐसे में अब यह चैंबर हादसों को न्यौता देने लगे हैं। गाड़ीघाट निवासी महेश, राजेन्द्र ने बताया कि यह मार्ग गाड़ीघाट, लकड़ीपड़ाव और सनेह क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर हर समय वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। पिछले 15 दिन से गाड़ीघाट तिराहे पर चैंबर क्षतिग्रस्त हो रखा है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। नगर-निगम प्रशासन की घोर लापरवाही का अंजाम यह है कि गाड़ीघाट चौराहे पर हयूम पाइप के लिए बने चेम्बर का जाल टूट चुका है। आए दिन छोटे-बड़े वाहन इसमें फंसते रहते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। सोमवार रात कुंभीचौड़ की ओर जा रही एक कार का टायर चैंबर में फंस गया। लोगों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टायर को बाहर निकला। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन06: गाड़ीघाट तिराहे के पास क्षतिग्रस्त चेंबर में फंसी हुई कार।