नई दिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथ दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. लोकसभा में प्रश्नकाल संपन्न हुआ और शून्यकाल चल रहा है. संसद की कार्यवाही अब सुचारू रूप से चल रही है. सत्ता और विपक्ष के बीच एसआईआर को लेकर जारी गतिरोध दूर हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को लोकसभा में हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 को विचार और पास करने के लिए पेश कर सकती हैं. इस बिल का मकसद नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक हेल्थ पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए रिसोर्स बढ़ाना है और खास सामान बनाने या प्रोडक्शन के लिए लगाई गई मशीनों और दूसरे प्रोसेस पर और उससे जुड़े मामलों के लिए सेस लगाना है.
यूपी से सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने लोगों के गैर कानूनी तरीके से अमेरिका भेजे जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि कौन सी ऐसी संस्था जो इन लोगों को गलत तरीके से भेजते हैं. सरकार ने इन संस्थाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि एनआईए ने ऐसी संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है.
दिल्ली -एससीआर में वायु प्रदूषण पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, यह सच है कि प्रदूषण है, लेकिन यह आज या कुछ दिनों का नहीं है, बल्कि यह कई सालों से चल रहा है. सरकार इसे लेकर सीरियस है और इस पर काम भी कर रही है. इतनी बड़ी समस्या को एक बार में हल नहीं किया जा सकता, लगातार कोशिशों की जरूरत होगी. मुझे उम्मीद है कि अगले साल इस पर कुछ ठोस काम होगा और प्रदूषण कम होगा. अगर आप सोचते हैं कि कल एक सरकार गई और आज दूसरी सरकार इसे ठीक कर देगी, तो ऐसा नहीं होता. हर चीज में समय लगता है, और जब काम इतना बड़ा हो. पिछले साल से हरियाणा में पराली जलना अब 90फीसदी कम हो गया है, लेकिन पंजाब में अभी भी लगातार पराली जल रही है.
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भारत वर्तमान में उर्जा का आयात करता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत उर्जा का निर्यात करेगा. प्रधानमंत्री ने ग्रीन हाईड्रोजन मिशन को प्राथमिकता दिया है. मुझे पूरी भरोसा है कि भारत इस दिशा में सफल होगा.
असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के बारे मुद्दा उठाया. इसका जवाब केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिया.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मेघालय के कांग्रेस के सांसद सालेंग ए संगमा द्वारा स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में पूछे गए प्रश्नों का जवाब जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने दिया.
रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव संसद पहुंचे. संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज अपनी दो दिन की ऐतिहासिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं.
वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस सांसद अजय माकन ने सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस सांसद अजय माकन ने कहा, दिल्ली में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पार्टी हैं. अब दोनों में से कोई भी एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगा सकता. जब तक दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर नहीं होता, प्रदूषण की समस्या हल नहीं होगी. कांग्रेस के 15 साल के राज में सब कुछ हमारे कंट्रोल में था.बीजेपी और आप दिल्ली में प्रदूषण रोकने में पूरी तरह फेल हो गए हैं.
वायु प्रदूषण पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, कुछ करना सरकार की जिम्मेदारी है. छोटे बच्चे परेशान हैं, और मेरे जैसे बुज़ुर्ग लोगों के लिए भी यह मुश्किल है.