गाड़ू घड़ा यात्रा का श्रीनगर में किया स्वागत
श्रीनगर गढ़वाल : श्री बदरीनाथ भगवान की गाड़ू घड़ा यात्रा का श्रीनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को पूजा-अर्चना के बाद गाड़ू घड़ा यात्रा ने डिम्मर (कर्णप्रयाग) के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गाड़ू घड़ा के दर्शन करते हुए भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। गाड़ू घड़ा 23 अप्रैल तक डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रवास करेगी। गाड़ू घड़ा यात्रा 12 अप्रैल को नरेंद्रनगर से प्रस्थान कर ऋषिकेश पहुंची। 13 अप्रैल को यात्रा ऋषिकेश से रवाना होकर देवप्रयाग व कीर्तिनगर होते हुए देर शाम श्रीनगर पहुंची। गाड़ू घड़ा यात्रा का रात्रि प्रवास यहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला में हुआ। शुक्रवार को यात्रा के यहां से रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने गाड़ू घड़ा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यात्रा में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, सरपंच विजयराम डिमरी, नरेश डिमरी, दिनेश डिमरी, राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र, गणेश, व आयुष डिमरी आदि शामिल हैं। (एजेेंसी)