गागरीगोल में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान
बागेश्वर। जिला स्पोर्ट्स सेंटर गागरीगोल का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सेंटर की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न और मेडल दिए गए। जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह मटियानी ने जिला स्पोर्ट्स सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गरुड़ क्षेत्र में खेलकूद की अपार संभानाएं हैं। समय-समय पर क्षेत्र की प्रतिभाओं ने देश व विदेश में जिले का नाम रोशन किया है। विश्व और ओलंपिक प्रतियोगिताओं में भी खिलाडियों ने अपनी चमक बिखेरी है। उन्होंने कहा कि यहां स्पोर्ट्स सेंटर खुलने के बाद खेलों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे अच्छे और बेहतर खिलाड़ी गांवों से निकलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कर सकेंगे। समारोह में पैरालंपिक में गोला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सागर थायत, 100 मीटर दौड़ में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान पाने वाली पूजा सजवाण सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्तरीय खेलकूद में उम्दा प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेंटर के प्रबंधक भूपाल सजवाण, प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मियां, मदन मोहन उप्रेती, मोहन चंद्र कंसेरी, हरीश जोशी, मनमोहन परिहार, शंकर दत्त खुल्बे, हरीश नेगी आदि मौजूद रहे।