गैरसैंण ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
चमोली। राजकीय पीजी कलेज गैरसैंण का सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर मंगलवार को रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। 23 मार्च से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैल में प्रारंभ हुए इस शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों की दिनचर्या प्रतिदिन सुबह 6 बजे प्रार्थना सभा, व्यायाम योग से प्रारंभ होती थी। इन सात दिनों में स्यंम सेवियों ने रिखोली, कुमोली गांव के साथ ही सटे महाविद्यालय र्केपस में साफ सफाई, नैल गांव में प्रातिक जलस्रोत का जीर्णाधार एवं जलसंरक्षण एवं सर्वधन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भागीरथी देवी ने उनकी ग्राम पंचायत में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य करने व जनता को जागरूक करने पर आभार जताया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रार्चाय ड़ डीसी पंत ने कहा कि परिश्रम करने से ही व्यक्ति को जीवन में सफलता अर्जित होती है। कार्यक्रम प्रभारी ड़ हरेश राम ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य स्यंम सेवियों को बौद्घिक, शारीरिक एवं समाजिक तौर पर आत्म निर्भर बनाना है ताकि वे समाज में अपनी बात को बैवाकी एवं तर्क संगतपूर्ण रख सकें व जीवन में आगे बढ़ सकें। इस मौके पर उप प्रधान शौकत अली, ड़ रामचंद्र नेगी, ड़ विनोद फर्सवाण, प्रधानाअध्यापक राजेन्द्र राज, वीरेन्द्र मोहन, भरत आदि थे। सात दिवसीय इस शिविर में कुल 25 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समापन पर स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग गढ़वाली एवं कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुतियां दी व उन्हें प्रमाण पत्र भी मौके पर दिए गए।