खेल

गिल को उप कप्तान नहीं बनाना चाहते थे गंभीर— रिपोर्ट्स

Spread the love

नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है तो वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर चाहते थे कि हार्दिक को उपकप्तानी दी जानी चाहिए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक के पक्ष में नहीं थे। रोहित और अजीत अगरकर, गिल को उपकप्तान के पद पर देखना चाहते थे।बता दें कि 18 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया गया। पहले टीम का ऐलान दोपहर 12:30 तक होना था लेकिन तय समय में टीम का ऐलान नहीं हो पाया। दरअसल, तीन घंटे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो कोच गंभीर, कप्तान रोहित और चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के टीम में चयन करने को लेकर बात कर रहे थे। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक भारतीय टीम के उपकप्तान थे।रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई है कि गंभीर, विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए संजू सैमसन को टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन रोहित और अगरकर, पंत के पक्ष में थे। गंभीर एक कैलेंडर ईयर में तीन इंटरनेशनल शतक लगाने वाले संजू को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन रोहित और अगरकर पंत को टीम में शामिल करने को लेकर अड़ गए जिसके बाद आखिरकार पंत को लेकर सहमती बनी।
वहीं, दूसरी ओर राजनेता शशि थरूर ने भी संजू के टीम में शामिल न किए जाने पर रिएक्ट किया औऱ सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन की दुखद कहानी, खिलाड़ी ने एसएमए और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने में असमर्थता के लिए केसीए को पहले ही पत्र लिखा था, और उसे तुरंत टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके परिणामस्वरूप अब संजू को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।”
शशि थरूर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ” एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे में उच्चतम स्कोर 212* है, जिसका भारत के लिए वनडे मैचों में औसत 56.66 है। जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में शतक भी शामिल है। उसका करियर क्रिकेट प्रशासकों के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है। क्या यह केसीए के मालिकों को परेशान नहीं करता कि संजू को बाहर रखकर, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि केरल हजारे के क्वार्टर फाइनल तक भी न पहुंच पाए?।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *