गंदगी मुक्त मेरा गांव प्रतियोगिता में शुभम अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर पॉलीथिन उन्मूलन एवं पौधा रोपण किया गया। गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर आयोजित ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता में शुभम रावत ने प्रथम, सोहन सिंह ने द्वितीय, सचिन सिंह व सोनू रमोला ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते हुए एनएसएस के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर आठ से पन्द्रह अगस्त तक गंदगी भारत छोड़ो सप्ताह के तहत शिक्षण संस्थाओं और उसके निकटवर्ती गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी मुक्त किया जा रहा है। गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों ने विद्यालय के क्रीड़ा परिसर में उगी घास की कटाई, परिसर के चारों ओर फैले कचरे को एकत्रित करके उसे जैविक और अजैविक में प्रथक कर निस्तारण किया। स्वयं सेवी संदीर्प ंसह, अनुराग भट्ट, शिवम, अंकित कुमार, सचिन रावत, नीरज ने गणित प्रयोगशाला के समक्ष बनी फुलवारियों में गुलाब, गुड़हल, चमेली और बेगनवोलिया के पौधे रोपे।