गंदे पानी की निकासी न होने पर दलित सेना ने दी अनशन की चेतावनी

Spread the love

रुडकी। नियामतपुर गांव में अंबेडकर पार्क के पास पूरे गांव का गंदा पानी भरा हुआ है। 6 दिसंबर को पार्क में बाबा साहेब की पुण्यतिथि का कार्यक्रम होना है। दलित सेना ने इससे पहले गंदे पानी की निकासी न होने पर तहसील परिसर में अनशन शुरू करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
लक्सर तहसील के नियामतपुर गांव में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से छोटा सा पार्क बना है। पार्क में बाबासाहेब की मूर्ति भी लगी हुई है। गांव व आसपास के लोग यहां हर साल बाबासाहेब की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम करते हैं। अब 6 दिसंबर को बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर यहां कार्यक्रम होना है। परंतु दिक्कत यह है कि निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण पूरे गांव का गंदा पानी पार्क के चारों तरफ रास्ते पर भरा हुआ है। इस पानी में बदबू आ रही है, और लोग इसी में से होकर गुजर रहे हैं। पानी की निकासी न होने पर दलित सेना ने कड़ा आक्रोश जताया है। दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नरसिंह ने एसडीएम लक्सर को ज्ञापन देकर तत्काल पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पुण्यतिथि के दिन से पूर्व गंदे पानी की निकासी नहीं हुई, तो दलित सेना के लोग तहसील परिसर में अनशन शुरू करने पर मजबूर होंगे। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर गंदे पानी की निकासी कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *