नगर क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति होने से जनता परेशान
शनिवार से मिलना शुरू होगा साफ पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। पिछले कई दिनों से शहर में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। जिससे जनता को परेशानी की सामना करना पड़ रहा हंै। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत एक सप्ताह के अधिक समय से गंदा पानी पीने को मजबूर है। जिससे लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रस्ति हो सकते हैं।
स्थानीय निवासी हिमांशु नौढ़ियाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में दो हफ्ते से अधिक समय से पानी पूरी तरह मटमेला, बदबूदार और गंदा आ रहा है। जिसका उपयोग पीने में तो दूर अन्य उपयोग में भी नहीं किया जा सकता। मजबूरी में गंदे पानी को उपयोग करने वाले लोग बीमार भी हो रहे हैं। इसके बावजूद लंबे समय से बनी इस समस्या को दूर करने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। गंदे पानी की आपूर्ति होने के चलते स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका सभासद संजय कुमार ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए कहा कि पालिका क्षेत्रांर्गत श्रीकोट और श्रीनगर क्षेत्र में विगत कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से नगर क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराएं जाने की मांग की हैं। कीर्तिनगर के ग्राम रानीहाट और नैथाणा में भी गंदे पानी की आपूर्ति से जनता परेशान है। उधर, जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठूली ने बताया कि जनता तक शुद्ध पानी पहुंचे इसको लेकर जल संस्थान बिना पेयजल आपूर्ति रोके कार्य किया जा रहा हैं। नदी में अभी तक मटमैला व बारीक धूल वाला पानी आ रहा है। जिससे फिल्टर में भी यह पानी ठीक से साफ नहीं हो पा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि रविवार शाम तक इसको साफ करके जनता को शुद्ध पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जायेगी।