गांधी जयंती पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर गांधी जयंती के मौके पर जिले की सभी विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। जिले के सभी उप जिलाधिकारियों एवं आबकारी निरीक्षकों को उनके क्षेत्र में मौजूद विदेशी मदिरा की दुकानों को 2 अक्टूबर को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर मदिरा की सभी दुकानें, गोदाम, एफएल-2, 2वीं सहित सभी कैंटीनों की विक्री व परिवहन के लिए पूरी तरह बंद रहेंगी।