साद्गी पूर्वक मनाई जाएगी गांधी जयंती –
बागेश्वर। इस बार दो अक्टूबर को गांधी जयंती जिले में साद्गी के साथ मनाई जाएगी। सुबह छह बजे चौक बाजार से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसका समापन नुमाईशखेत स्थित गांधी मूर्ति के पास होगा। सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में झंडारोहण होगा। शिक्षा विभाग निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराएगा।
कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गांधी जंयती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो अक्टूबर की सुबह आठ बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण के बाद रामधुन का गायन होगा। इसके बाद गांधी के जीवन, कार्यो एवं विचारों की संक्षेप में परिचर्चा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जूनियर एवं सीनियर वर्ग की निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता कराए। खेल विभाग द्वारा क्रांस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, उपाध्यक्ष नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल ने अपने सुझाव दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, सीएमओ ड़ सुनीता टम्टा, रणजीत सिंह बोरा, गोविंद सिंह भंडारी, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, दलीप खेतवाल, किशन सिंह मलड़ा, नरेंद्र खेतवाल, रमेश प्रकाश पर्वतीय आदि मौजूद रहे।