जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घर व देवालयों में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया। इस दौरान शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।
बुधवार को जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आमपड़ाव स्थित भैरो मंदिर समिति की तरफ से भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई, जो भैरो मंदिर से शुरू होते हुए झंडाचौक, स्टेशन रोड़ होते हुए भैरों मंदिर में संपन्न हुई, जहां पर बने पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। कुंभीचौड़ में मनकामेश्वर मंदिर समिति व रामलीला कमेटी की तरफ से से गणेश चतुर्थी को धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। मनकामेश्वर मंदिर समिति व रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों ने कुंभीचौड तिराहे से लेकर मनकामेश्वर मंदिर तक गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली तथा मंदिर में बने पंडाल में गणपत्ति को विराजमान किया। इस मौके पर अनिल बहुगुणा, विनोद तिवारी, अरूण बहुगुणा, सतीश चंद्र मौजूद रहे। वहीं काशीरामपुर तल्ला स्थित कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने भी ढोल नगाडों के साथ गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों लगाते हुए भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली, तत्पश्चात एक बारातघर में बने पंडाल में भगवान को विराजमान किया।