धूमधाम से शुरू हुआ गणेश महोत्सव

Spread the love

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। ऋषिकेश नगर निगम परिसर में शनिवार को गणेश पूजा कर गणेश महोत्सव की शुरूआत हुई। पंजाब और पटना से आए कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांधा। शनिवार को नगर निगम परिसर में श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य,भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं ने पूजा अर्चना कर किया। सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भगवान गणेश विघ्न हर्ता हैं। इनकी पूजा से समृद्धि आती है और सभी प्रकार के कष्टों को भगवान गणेश हर लेते हैं। पंजाब से आए मनी शर्मा और पटना से आई डिंपल भूमि ने घर में पधारों गजानन जी.., मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यार.., गौरी नंदन थारो अभिनंदन.., सुबह सवेरे लेके तेरा नाम प्रभु.., आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। मौके पर दीप शर्मा,आलोक चावला, विवेक तिवारी, राजेश मनचंदा, कुणाल शर्मा, सुधीर कालरा, प्रिंस मनचंदा, गौरव चावला, प्रिंसी सक्सेना, आर्यन शर्मा, पवन नागपाल, राहुल गुप्ता, विकास, रमेश मुद्गल, ऋषभ नागपाल, अजय कटारिया, योगेश कालरा, राघव भट्नागर आदि उपस्थित रहे।
उधर, एम्स आवासीय परिसर में भी गणेश चतुर्थी पर गणेश पूजन किया गया।ऋषिकेश स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने गणेश चतुर्थी पर उत्सव आयोजित किया। स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवांशु सिंह ने पूरे आयोजन में अपना सहयोग दिया, जिसमें एमबीबीएस 2022 बैच के छात्रों ने प्रमुख भूमिका निभाई। पूजन में एम्स निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, उप निदेशक कर्नल अमित पारासर,प्रोफेसर भानू दुग्गल,प्रोफसर प्रसुना वासू, नर्मता गौड, दिनेश माला, लक्ष्मी मल्होत्रा,वर्तिका सक्सेना,सांस्कृतिक सचिव प्रभात गौतम,ऋषिकेश चौहान,सुप्रतिक चटुपाध्याय, जयेश सावरकर, अर्थव राठी, सिद्धांत गोयल, चरिष्मा, अश्वनी जागिड आदि उपस्थित थे। इस दौरान गणेश पूजन, आरती और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उत्सव में रंग भरे।ओं ने अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा की स्थापना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *