मीटिंग के बहाने दिल्ली की युवती से शराब पिलाकर किया गैंगरेप
हरिद्वार। दिल्ली से मीटिंग के नाम पर लाई गई एक युवती को शराब पिलाकर उसके बस और एक दोस्त ने एक फ्लैट में कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर रानीपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों का मेडिकल करा रही है। वहीं, पीड़िता के मेडिकल में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी रमेश तनवार से मिली जानकारी के अनुसार, नजफगढ़ की रहने वाली एक युवती दिल्ली की एक फर्म में काम करती है। 27 अगस्त की शाम वह कंपनी के काम से अपने बस अनिल ठाकुर, उनके पार्टनर राहुल उर्फ आसिफ, फुरकान एवं मोमिन के साथ हरिद्वार आई थी। राहुल, मोमिन और फुरकान अलग होटल में रुके थे। जबकि पीड़िता अपने बस के साथ अलग होटल में ठहरी थी। युवती का आरोप है कि 28 अगस्त की शाम उसके बस अनिल उसको उनके फ्लैट पर ले आए। दोनों अलग अलग कमरों में रुके थे। रात में करीब 11 बजे राहुल, फुरकान और मोमिन खाना लेकर आए। आरोप है कि खाने के दौरान इन लोगों ने शराब का एक पैग लगाने के लिए जिद की। इन लोगों के बहुत ज्यादा कहने पर पीड़िता ने 1 पैग लगा लिया, जिसके बाद उसे नशा होने लगा। खाने और ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाए जाने के कारण युवती को चक्कर आने लगा। युवती का कहना है कि उसके बाद वो अपने रूम में चली गई। आरोप है कि कुछ देर बाद उसका बस अनिल और राहुल उसके कमरे में आए। उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब युवती उठी तो उसे अपने साथ हुई दरिंद्गी का पता चला। जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन 29 अगस्त की रात हरिद्वार पहुंचे। परिजन युवती को लेकर कोतवाली रानीपुर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।