किसानों के खेतों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
काशीपुर(आरएनएस)। बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र में किसानों के खेतों में पानी लगाने वाली मोटरों को चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तीन मोटर बरामद की हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको कोर्ट में पेश किया गया। बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र में लगातार किसानों के खेतों से पानी की मोटर चोरी होने की शिकायतें आ रही थीं। करीब 10 किसानों की मोटर चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिली थीं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम धामी ने कार्रवाई शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के चनकपुर पुलिया के समीप तीन युवक को चोरी की मोटर के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक सिंह पुत्र तारा सिंह ग्राम इटव्वा, रमनदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी हरिपुरा बरहैनी और साहब सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी काली मंदिर के पास बन्नाखेड़ा बताया। पुलिस ने चोरी की घटना में इस्तेमाल की जा रही एक कार को भी कब्जे में लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई जसवीर सिंह चौहान, बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज, एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, हेड कांस्टेबल प्रभात चौधरी, राजकुमार सिंह, कांस्टेबल अनुज त्यागी शामिल रहे।