चेतावनी निशान से 70 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा
ऋषिकेश।पर्वतीय क्षेत्र में बारिश से गंगा का जलस्तर घट-बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने पर दोपहर के समय पुलिस ने मुनादी करने के साथ कांवडियों को गंगातट पर जाने से रोका। उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्नान करने को कहा गया। सोमवार को जलस्तर चेतावनी निशान से करीब 70 सेंटीमीटर नीचे रहा। बीते कुछ दिनों से अचानक जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।ऋषिकेश में भले की बारिश कम हो रही हो, लेकिन पर्वतीय इलाकों में बारिश के चलते गंगा का जलस्तर अचानक घट-बढ़ रहा है। जिसके चलते गंगा में स्नान करना जोखिम भरा हो गया है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा। जिससे गंगा स्नानघाट जलमग्न हो गए। अचानक पानी बढ़ने पर पुलिस ने मुनादी करनी शुरू कर दी। कांवड़ियों को स्नानघाट से दूर रहने को कहा गया। कुछ घाटों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्नान करने वालों को जबरन घाट से हटाया। इन दिनों स्नानघाट कांवड़ियों से भरे पड़े हैं। ऐसे में अचानक पानी बढ़ने पर हादसा हो सकता है। इसलिए ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश के बीच तमाम घाटों पर पुलिस तैनात है। हांलाकि कुछ घाटों पर चोरी छिपे कांवड़िए स्नान के लिए गंगा में जा रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग के अवर अभियंता के मुताबिक गंगा का चेतावनी स्तर 339.50 मीटर है। जबकि, खतरे का लेवल 340.50 मीटर है। सोमवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान से 70 सेंटीमीटर नीचे 338.80 रहा।