रंग-बिरंगी राफ्टों से अटी गंगा

Spread the love

ऋषिकेश(। गंगा की लहरों पर रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए वीकेंड पर रविवार को मुनिकीरेती में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी। उन्होंने साहसिक पर्यटन के लिए गंगा में राफ्टिंग करते हुए आनंद लिया। दिनभर गंगा में रंग-बिरंगी राफ्टों से अटी रही। पर्यटकों की बढ़ती आमद से न सिर्फ राफ्टिंग कारोबारी, बल्कि होटल व अन्य व्यवसायियों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखी। रविवार को तड़के से ही मुनिकीरेती में पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो गई थी। दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से पर्यटक ईको टूरिज्म जोन कौड़ियाला-मुनिकीरेती में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे। बुकिंग के लिए खारास्रोत व आसपास के इलाकों में राफ्टिंग कंपनियों के कार्यालयों में सुबह से दोपहर तक पर्यटकों का हुजूम दिखा। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी के साथ ही जोन के विभिन्न स्थानों से पर्यटकों ने राफ्टिंग शुरू की, जिसमें गंगा में खतरनाक रैपिडों पर राफ्ट के उछलने और तेज प्रवाह में राफ्टिंग के दौरान पर्यटक आनंदित दिखे। राफ्टिंग के एंडिंग प्वाइंट खारास्रोत में दिल्ली निवासी पर्यटक रितेश अरोड़ा ने बताया कि मुनिकीरेती में राफ्टिंग का अलग ही मजा है। उन्हें जब भी तनाव और काम का अधिक बोझ महसूस होता है, तो साथियों संग वह यहां चले आते हैं। दिन में राफ्टिंग और रात में गंगा किनारे आध्यात्मिक माहौल में आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। एनसीआर से आई बैंक कर्मी रीचा सुनेजा ने बताया कि ऋषिकेश में साहसिक पर्यटन के लिए काफी कुछ है, जिसमें उनकी पहली पसंद राफ्टिंग की है। बोलीं, वह इससे पहले भी कार यहां आ चुकी हैं। सड़कों पर दिखा ट्रैफिक का दबाव -वीकेंड पर रविवार को शहर व आसपास क्षेत्र की सड़कों पर पर्यटक वाहनों का खासा दबाव दिखा, जिससे यातायात बेपटरी होता नजर आया। खासकर ऋषिकेश के मुख्य मार्ग पर त्यौहारी सीजन के चलते स्थानीय लोगों के खरीदारी के लिए सवारी व अन्य वाहनों से पहुंचे के चलते दबाव काफी बढ़ा रहा। पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी मुख्य मार्ग पर कभी ट्रैफिक जाम, तो कभी स्लो ट्रैफिक की वजह से दिनभर दो-चोर होता दिखे। सुबह और शाम और स्थिति यह रही कि मुख्य मार्ग से जाम की समस्या आंतरिक मार्गों तक भी पहुंच गई, जिसके चलते ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मी जद्दोजहद करते नजर आए। वहीं, मुनिकीरेती में भी मुख्य मार्ग पर सुबह से लेकर रात तक स्लो ट्रैफिक की समस्या बनी रही। कोट 27 सितंबर से लेकर अभी तक आठ हजार से ज्यादा पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। रविवार को भी 953 पर्यटकों ने राफ्टिंग की। बताया कि राफ्टिंग कंपनियों की पर्यटकों की सुरक्षा व मानकों का ख्याल रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। -जसपाल चौहान, सहासिक पर्यटन अधिकारी -शहर की सड़कें काफी संकरी हैं। इसमें यात्री वाहनों के साथ ही स्थानीय लोगों का निजी वाहनों से आवागमन निरंतर बना रहता है। वीकेंड पर पर्यटक वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है, जिससे ट्रैफिक स्लो होने की समस्या पेश आती है। बावजूद, ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। प्रदीप कुमार, यातायात निरीक्षक, ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *