गंगा में चुगान शुरू कराने का दिया भरोसा
हरिद्वार। गांव बिशनपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा ने भैसा बूग्गियों से खनन चुगान करने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने वन क्षेत्र अधिकारी को मीटिंग में बुलाकर ग्रामीणों को जल्द उनकी समस्याओं को खत्म कर गंगा से चुगान की अनुमति दिलाने का भरोसा दिलाया। गांव बिशनपुर में शुरू हुए खनन चुगान को लेकर भैंसा बुग्गी वालों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। गंगा में ट्रैक्टर ट्रॉलियों का प्रवेश प्रारंभ हो गया। जिस कारण भैंसा बुग्गी वालों को गंगा में जाने से रोका जा रहा है। इसी विषय को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता नरेश शर्मा ने बिशनपुर में बैठक कर भैंसा बुग्गी वालों की समस्या को सुना। मौके पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर दिनेश नौटियाल एवं नवल पाठक को बुलाकर उन्हें भैसा बुग्गी संचालकों की समस्याओं को बताकर समाधान की मांग की। मौके पर ग्राम प्रधान सुखदेव, कंवरपाल सिंह, पूर्व प्रधान चमन, लक्ष्मण, राजपाल, पूर्व प्रधान गीतू राम, तेलू राम, ग्राम प्रधान कटार पुर नूतन कुमार, अश्वनी पाल, डॉ विजेंद्र सिंह, सुभाष, सुशील, अनुज पाल आदि लोग मौजूद रहे। वन क्षेत्र अधिकारी दिनेश नोडियाल ने बताया कि भैसा बुग्गी वाले ग्रामीणों को भी गंगा से चुगान करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिये अलग से रॉयल्टी काटनी होगी।