गंगा में डूबने से हरियाणा के युवक की मौत
ऋषिकेश। नहाते समय गंगा में डूबने से हरियाणा के युवक की मौत हो गई। हादसे में मृत युवक शुक्रवार शाम ऋषिकेश में योग सीख रहे दोस्त से मिलने आया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हरियाणा में परिजनों को सूचित कर दिया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह खारास्रोत पुल के पास गंगा में दो युवक नहा रहे थे। इसी बीच एक युवक पानी में डूबने लगा। उसे संकट में देख दोस्त ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और राहत बचाव कर गंगा में डूब रहे युवक को बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उसे ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सचेत (24) पुत्र प्रवीण निवासी यमुनानगर, हरियाणा के रूप में की है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि सचेत एक दिन पहले ऋषिकेश में योग सीखने आए दोस्त चितरेश पुत्र हेमंत वशिष्ठ निवासी रेवाड़ी, हरियाणा से मिलने आया था। शनिवार को दोनों खारास्रोत पुल के पास गंगा में नहाने गए थे। बताया कि गंगा के बीच बने गड्ढे में गिरने से हादसा हुआ है। परिजनों को सूचित कर दिया गया। उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।