ऋषिकेश(। नगर निगम ने छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार शाम मेयर और नगर आयुक्त ने त्रिवेणीघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट से मलबा हटाने के साथ ही जलधारा घाट की तरफ मोड़ने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। मंगलवार को मेयर शंभू पासवान, नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, सिंचाई विभाग, पुलिस के अधिकारियों के साथ त्रिवेणीघाट पहुंचे। जहां उन्होंने घाट पर जमा मलबा हटाने के साथ गंगा जलस्तर घटने के बाद तट से दूर हो रही गंगा की जलधारा को घाट की तरफ मोड़ने को कहा, ताकि घाट पर गंगा की जलधारा बह सके। उन्होंने छठपर्व के लिए पुलिस को ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा। ताकि घाट पर जाम की समस्या न बने। आयुक्त ने ऊर्जा निगम एवं निगम के अधिकारियों को घाट पर बिजली की व्यवस्था के साथ गंगातटों के समतलीकरण के भी निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को निर्देश दिए कि पूरे घाट की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर की जाए तथा आस्था पथ की ओर जा रहे मार्ग पर मोटरसाइकिलों के संचालक को रोकने के लिए चेन लगाई जाए। घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को भी कहा। पुलिस प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जबकि, राजस्व प्रशासन को मेला के दौरान त्रिवेणी घाट क्षेत्र में एक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में नायब तहसीलदार, एसडीओ सिंचाई विभाग, चौकी प्रभारी के अलावा राजपाल ठाकुर, ललित मोहन मिश्रा, रामकृपाल गौतम, दीनदयाल राजभर, राजाराम, नागेंद्र सिंह, त्रिलोकी नाथ तिवारी आदि लोग शामिल रहे।