युवाओं की भागीदारी से गंगा होगी स्वच्छ : वीरेंद्र
चमोली। नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा दो दिवसीय आवासीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कुलसारी में किया गया। इस अवसर पर राज्य निदेशक वीरेंद्र सिंह बोकन ने कहा कि गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए युवाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की सहभागिता से गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहयोग मिलेगा। जिला युवा अधिकारी राहुल डबरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे आना होगा जिससे पर्वतीय क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से बचाया जा सकता है। हिमालय एवं गंगा को बचाने के लिए सभी लोगों को हिमालयी क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली शिक्षकों के द्वारा गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए 50 गंगा दूतों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। डीपीओ नमामि गंगे देवेंद्र सिंह , मदर लैंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भरत सिंह रावत, प्रधानाचार्य प्रदीप राणा, सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह नेगी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अरविंद राणा, ग्राम प्रधान विनोद जोशी, ग्राम प्रधान मुकेश पुरोहित, सरपंच महिपाल सिंह रावत, लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक हर गोविंद सिंह मेहरा, स्वजल परियोजना सहायक लक्ष्मण सिंह राणा, सहायक अध्यापक खुशहाल सिंह रावत, उप प्रधान जितेंद्र सिंह बिष्ट एवं स्वयं सेविका वंदना गुसाईं आदि मौजूद थे।