उत्तराखंड

गैंगस्टर एक्ट का गैंगलीडर व दस हजार रुपये का वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के द्वारा वर्तमान में जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीत अभियोगों में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध , पुलिस अधीक्षक नगरध्देहात महोदया जनपद देहरादून तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा थाना प्रेमनगर पर पंजीत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे, किन्तु अभियुक्त अपने घर पतों से लगातार फरार चल रहे थे तथा बार बार अपने ठिकाने भी बदल रहे थे। जिस पर श्री दलीप सिंह कुंवर, पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रेमनगर पर पंजीत मु0अ0सं0 282ध्2022 धारा 2ध्3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त जहीर अब्बास (गैंगलीडर ) पुत्र अबुल गफ्फार नि0 मो0 राधमान सुखमानपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर पर लगातार गिरफ्तारी के प्रयास के बावजूद भी पुलिस टीम को सफलता नही मिल पायी परिणामस्वरुप पुलिस उपमहानिरीक्षिकध् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त जहीर अब्बास पर 10000ध्- रुपये का ईनाम घोषित किया गया, साथ ही प्रेमनगर पुलिस को तत्काल गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रेमनगर पुलिस टीम के द्वारा लगातार मुखबिरों व इलैक्ट्रनिक सर्विलांस ,साईबर नेटवर्क की मदद व साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर एस0ओ0जी से सम्पर्क कर मुखबिर तन्त्र को जनपद बिजनौर मे सक्रीय किया गया, परिणामस्वरुप वांछित अभियुक्त जहीर अब्बास (गैंगलीडर) के कीरतपुर जनपद बिजनौर मे होने की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस टीम के द्वारा उक्त ईनामी अभियुक्त जहीर अब्बास को कीरतपुर जनपद बिजनौर से दिनांक 15-06-2023 को गिरफ्तार किया गया, जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । अभियुक्त बंद घरो की चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी है तथा थाना प्रेमनगर मे अभियुक्त के विरुद्घ कई अभियोग पंजीत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पतारू जहीर अब्बास (गैंग लीडर) पुत्र अबुल गफ्फार नि0 मो0 राधमान सुकमानपुर, थाना कीरपतपुर, जनपद बिजनौर, उम्र 45 वर्ष

अपराधिक इतिहास अभियुक्त रू 1-मु0अ0सं0 -73ध्16, धारा 380 भादवि0 थाना प्रेमनगर,2-मु0अ0सं0 – 79ध्16 धारा 380, 411 भादवि थाना प्रेमनगर, 3-मु0अ0सं0 – 93ध्16 धारा 380 भादवि0 थाना प्रेमनगर, 4-मु0अ0सं0- 95ध्16 धारा 380, 411 भादवि0 थाना प्रेमनगर, 5-मु0अ0सं0- 106ध्16 धारा 380 411 भादवि थाना प्रेमगनर

पुलिस टीम:- 1-श्री पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष प्रेमनगर,2- व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर, 3- उ0नि0 सन्दीप कुमार, 4- कां0 1602 नितिन
एस0ओ0जी0 टीम रू 1- निरीक्षक मुकेश त्यागी (एसओजी प्रभारी), 2-का0 पंकज, 3- कां0 किरण, 4- कां0 आशीष शर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!