गंगोलाहाट में कोरोना संक्रमित मिलने पर पोस्टऑफिस लाइन सील
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में कोरोना संक्रमित मिलने पर पोस्टऑफिस लाइन सील कर दी है। खड़ी बाजार को भी बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित के परिजनों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए हैं। गंगोलीहाट की पोस्ट ऑफिस लाइन के हनेरा गांव के 68 वर्षीय एक बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन ने बाजार बंद का फैसला लिया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कार्की के अनुरोध पर व्यापारियों ने बाजार तीन दिन के लिए बंद कर दी गई है। तहसीलदार बीएस नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। आवश्यक वस्तुओं की दुकान सुबह आठ बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक ने बताया कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन का फैसला सराहनीय है। उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।