गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने हा्ईस्कूल परीक्षा में 100 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड टप किया

Spread the love

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट की जेबीएसजी इंटर कलेज की होनहार छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में 100 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में टप किया है उनके सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हैं। प्रियांशी का परिवार बेरीनाग नगर में रहता है उनके पिता राजेश रावत बेरीनाग व्यापार संघ के अध्यक्ष हैं और 2019 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग में अध्यापिका हैं। उनके छोटे भाई वैभव रावत साधना स्कूल में कक्षा 8 में अध्यनरत है। प्रियांशी प्रतिदिन चार से पांच घंटा अध्यन करती थी। उन्होंने बातचीज में बताया कि पेपर देने के बाद उनको मैरिट लिस्ट में स्थान आने का पूर्ण विश्वास था, लेकिन उत्तराखंड टप करने पर प्रफुल्लित हैं। वह 1 घंटा प्रतिदिन ट्यूशन जाती थी। कहा कि सफल होने के लिए अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहिए और प्रतिदिन मेहनत से लक्ष की ओर बढ़ना चाहिए । उनका शौक नृत्य करना , हारमोनियम बजाना, पुराने गीत सुनना है। वहीं उन्होंने असफल हुए छात्रों को संदेश दिया है कि प्रयास करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलती है । वही जेबीएसजी के प्रबंधक नरेंद्र रावल ने प्रियांशी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । इधर, व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष जनक जोशी, महासचिव नवल किशोर रावल , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल , जिला संगठन महामंत्री प्रदीप पंत सहित समस्त जिले के व्यापार संघ पदाधिकारियों व व्यापारियों ने खुशी ब्यक्त करते हुए प्रियांशी की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *