चिन्यालीसौड़ के पास गंगोत्री हाईवे 04 घंटे बाधित
नई टिहरी। जिले में बीते चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते स्थानीय लोगों का जनजीवन पूर तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को बारिश के चलते चिन्यालीसैड़-बडे़थी बायपास पर धनपुर गांव के पास सड़क की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे हाईवे चार घंटे तक बाधित रहा। जिस कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार सुबह मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे ऑलवदेर रोड के तहत नव निर्मित बने चिन्यालीसौड़ पिपलमंडी-बड़ेथी बाईपास पर धनपुर गांव के पास सड़क की सुरक्षा दीवार का 30 मीटर हिस्सा ढहकर सड़क पर आ गया। जिससे मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बीआरओ के अधिकारियों ने मलबा हटाने का काम शुरू करवाया। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण भी वहां पहुंचे और दीवार निर्माण से पहले आलवेदर निर्माण से ध्वस्त हुए खेतों व पशु चुगान के पुस्तैनी पैदल रास्तों का निर्माण की मांग करने लग गए। यह पैदल रास्ते ऑलवेदर निर्माण की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिनको निर्माण के लिए बीआरओ अधिकारियों ने एक साल पहले आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक भी रास्तों का निर्माण नहीं हो पाया। उन्होंने नाराजगी जताई और शीघ्र ही निर्माण की बात कही। जिस पर बीआरओ के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की और मौखिक आश्वासन देकर जल्द पुराने रास्तों को निर्माण करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद हाईवे खोलने की कार्यवाही शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक मार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया। इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर रांगड, सभासद सुरेंद्र कुमार ,सुमन बडोनी विजय बडोनी, वीरपाल पवार ,गंभीर सिंह पवार आदि मौजूद थे ।