पर्यटकों के लिए पहली अप्रैल को खुलेगा गंगोत्री नेशनल पार्क
उत्तरकाशी। भारत चीन सीमा से सटे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सैलनियों के लिए शनिवार को विधिवत खोल दिए जाएंगे। सैलानी 30 नवम्बर तक पार्क क्षेत्र का दीदार कर सकेंगे। यह तीसरा अवसर होगा जब गंगोत्री नेशनल पार्क के कपाट देश-विदेश के सैलानियों के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पहले खुल रहे हैं। गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय के पर्व पर श्रद्घालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि शनिवार को गंगोत्री से दो किमी़ आगे स्थित कनसू बैरियर कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के बाद सुबह दस बजे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट विधिवत रूप से खोले जाएंगे। पांडेय ने बताया कि मां गंगा का उद्गम स्थल गोमुख गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में ही है, जो कनखू बैरियर से 22 किलोमीटर दूर है। इसके आसपास तपोवन, नंदनवन, कालिंदी पास के साथ शिवलिंग, भागीरथी प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित अनाम चोटियां हैं, जो ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीनों को अपनी ओर आर्कषित करती हैं। इनके दीदार करने के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। वहीं दूसरी ओर नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क का गेट शानिवार को सैलानियों के लिए खुल जाएगा। इसके बाद ट्रैकिंग और पर्वतारोहण का शौक रखने वाले पर्यटक आगामी 30 नवम्बर तक यहां का दीदार कर सकते हैं।