गंगोत्री, पौड़ी और उत्तरकाशी के लिए चलेंगी रोडवेज बसें
देहरादून। राज्य में कोरोना के चलते 22 मार्च से बंद रोडवेज बसों का संचालन गुरुवार से फिर शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 84 रूटों पर पचास फीसद यात्रियों की संख्या के साथ बस का संचालन किया जाएगा। सरकार ने किराया दोगुना करने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन रोडवेज प्रबंधन ने मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए किराए में 67 फीसद की ही बढ़ोत्तरी की है। स्थानीय मार्गों के साथ ही रोडवेज बसें पर्वतीय मार्गों पर भी दौड़ेंगी। इनमें हरिद्वार-गंगोत्री, देहरादून-जोशीमठ औराषिकेश-उत्तरकाशी बस सेवा भी शामिल हैं। इसके अलावााषिकेश, मसूरी, हरिद्वार और विकासनगर जैसे स्थानीय मार्गों पर भी बसें संचालित की जाएंगी। रोडवेज के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि यात्रियों की संख्या के अनुसार बसें चलाई जाएंगी। अगर यात्री नहीं होंगे तो उस मार्ग की बस का फेरा हटा दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी मार्ग पर यात्रियों की डिमांड होगी तो वहां पर बस संचालन का फैसला लिया जाएगा। सभी डिपो में बसों को दुरुस्त कराने के आदेश दिए गए हैं।
सरकार ने व्यवसायिक वाहनों का किराया दोगुना करने के आदेश जारी कर दिए, मगर रोडवेज ने किराया 67 फीसद ही बढ़ाने का निर्णय लिया है। दरअसल, फरवरी में राज्य परिवहन प्राधिकरण ने मैदानी मार्ग पर बसों का मूल किराया बढ़ाकर 1़05 रुपये प्रति किमी और पर्वतीय मार्गों पर 1़50 रुपये कर दिया था। रोडवेज को इसमें 20 फीसद बढ़ोत्तरी की टूट दी गई थी।