डबरानी में पांच घंटे बाद खुला गंगोत्री मार्ग

Spread the love

उत्तरकाशी(। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार दोपहर को डबरानी में भारी मात्रा में बोल्डर आने से यातायात के लिए घंटों बाधित रहा। इसके चलते मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बीआरओ की मशीनरी ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया। दूसरी ओर, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जंगलचट्टी के समीप बड़ा हिस्सा वॉश आउट होने की वजह से आवाजाही के लिए पिछले पांच दिन से बाधित पड़ा है। एनएच बड़कोट की मशीनरी यहां पहाड़ कटान कर मार्ग को आवाजाही के लिए खोलने के प्रयास में जुटी है। गुरुवार को डबरानी के समीप गंगोत्री हाईवे सुबह 11 बजे बोल्डर गिरने के कारण आवागमन के लिए ठप हो गया था। बीआरओ की जेसीबी मशीन की मदद से हाईवे को करीब पांच घंटे बाद दोपहर चार बजे तक आवाजाही के लिए खोल दिया गया। वर्तमान में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हर्षिल तक सुचारु है, जबकि उसके आगे मार्ग अवरुद्ध है। बीआरओ एवं लोनिवि भटवाड़ी की ओर से मार्ग को सुचारू करने के लिए यहां 02 पोकलैण्ड, 02 जेसीबी 02 व्हील लोडर तथा मजदूरों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। एडीएम मुक्ता मिश्रा ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जंगलचट्टी के पास वाश आउट होने के कारण अवरुद्ध है, जहां एनएच की 02 पौकलैंड मशीन, 01 जेसीबी, 01 टेक्टर, कम्प्रेशर मशीन तथा 10 मजदूरों द्वारा मार्ग सुचारु किये जाने हेतु कार्य गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *