गंगोत्री विधायक ने किया ऊनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
उत्तरकाशी। डुंडा ब्लॉक के वीरपुर गांव में शिल्पी योजना के तहत छह माह का ऊनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण प्राप्त कर वह अपना स्वरोजगार बढ़ा पाएंगे।वीरपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण प्राप्त कर वह अपना स्वरोजगार प्राप्त कर वह अपना स्वरोजगार बढ़ा पाएंगे। शिल्पी ग्रामयोजना के तहत शिल्पियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार आर्थिक संपन्नता की ओर बढना चाहिए। ड्रीम्स संस्था के जिला संयोजक मुकेश नौटियाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण छह माह तक चलेगा, जिसमें स्थानीय काश्तकारों को हस्त शिल्पी साधनों का निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। समाज कल्याण अधिकारी डीडी आर्य ने कहा कि शिल्पी सामग्री को बिक्री करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं समाज कल्याण के गोपाल सिंह, ग्लोबल शिक्षण एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सोहलपाल ने भी विस्तुत जानकारी दी। इस मौके पर नंदराम सेमवाल, हरीश सेमवाल, विजय संतरी, महावीर नेगी, ग्राम प्रधान विनिता, क्षेत्र पंचायत सदस्यय कविता, मनोज शर्मा, जानकी देवी आदि मौजूद थे।