डेढ़ माह में 9 अभियुक्तों पर की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पिछले डेढ़ माह में 9 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई जा चुकी है।
जनपद पुलिस के सोशल मीडिया कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार पुलिस ने एटीएम मशीन काटकर चोरी करने की फिराक में आये अभियुक्त निसार खान व अभियुक्त साद मौहम्मद को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया। उक्त गिरोह द्वारा लगातार चोरी के अपराधों में संलिप्त रहते हुए अवैध धन अर्जित किया जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुये सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में गैंगलीडर निसार खान पुत्र सपात खान निवासी गांव गोपुर, तहसील व थाना हाथिन, जिला पलवल, हरियाणा, गैंग सदस्य साद मौहम्मद पुत्र मजर निवासी रायपुर, तहसील सोहना, थाना ताऊडू, गुडगांव हरियाणा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद पुलिस द्वारा गैंग बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों के विरुद्ध जनपद में कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।