जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाया है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जिले में सक्रिय 6 नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई गई है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिले भर में 17 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट लगाने के बाद जिले में सक्रिय 6 नशा तस्करों पर गैंगस्टर लगाया गया है।