पांच अभियुक्तों पर लगाई गैंगस्टर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने गिरोह बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंग बनाकर जनपद पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सेटरिंग का सामान चोरी कर अवैध रूप से बेचकर धन अर्जित करने का काम करते थे।
कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका जोशी ने आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों व गिरोह बनाकर अपराध करने वालों अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि अनीस, इसरार, मौहम्मद रियाज व मौहम्मद शाहिद निवासी मिर्चियान देहरा, धौलाना हापुड़ यूपी तथा परवेज निवासी कंचनपार्क देहात गाजियाबाद यूपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।