गणित विषय पर किया कार्यशाला का आयोजन
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में गणित विभाग की ओर से नए छात्र-छात्राओं का स्वागत व गणित विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गणितीय विधाओं पर अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम में महान गणितज्ञ रामानुजन व शंकुतला देवी के गणित क्षेत्र में दिए योगदान को याद किया गया। पिथौरागढ़ एलएसएम महाविद्यालय में गणित विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.अशोक नेगी ने किया। विभाग प्रभारी डॉ.नरोत्तम जोशी ने गणित के बिंदुओं को बड़े ही रोचक तरीके से छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा गया। डॉ.डीके तिवारी ने कहा कि रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इस क्षेत्र में आर्यभट्ट, ब्रह्मगुप्त, महावीर, जैसी महान हस्तियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रामानुजन ने बहुत कम उम्र में फ्रैक्शन, इनफाइनाइट सीरिज, नंबर थ्योरी, मैथमेटिकल एनालिसिस आदि के बारे में बताकर गणित में एक उदाहरण स्थापित किया। डा.ऋचा तिवारी ने कहा कि लोगों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाना बेहद जरुरी है। इस दौरान कार्यक्रम में क्विज,भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ.एसके आर्या,भावना सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।